पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, PSL के 21वें मैच में उमर अकमल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी, उमर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 14 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
उमर टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, इसके बाद उन्होंने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेस बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर रंग जमा दिया, हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
I may look OK but deep down I want to watch @Umar96Akmal hit 17 in an over😻#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #IUvQG pic.twitter.com/z020odppTs
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 5, 2023
इस्लामाबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, क्वेटा के लिए उमर अकमल से पहले मोहम्मद नवाज और नजीबउल्ला ने अपना दम दिखाया, नवाज ने टीम के लिए 44 गेंद में 52 रनों की पारी खेली जबकि नजीबउल्ला ने 34 गेंद में 59 रन बना दिए।
इस्लामाबाद ने किया पलटवार
इस्लामाबाद यूनाइटेड (PSL)के कॉलिन मुनरो ने 29 गेंद में 63 रन ठोक दिए, अपनी इस पारी में मुनरो ने शानदार 5 चौके और 4 छक्के लगाए, आजम इस्लामाबाद के लिए अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, इसके अलावा फहीम अशरफ ने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली, फहीम अंत तक नाबाद रहे और टीम को तीन गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।