टी20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नए कोच मिल गए हैं.
दो बार वर्ल्ड चैंम्पियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे मैथ्यू हेडन को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के वार्नेन फिलेंडर को बतौर गेंदबाजी के कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है.
पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इस बीच सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया. इसके तुरंत बाद हेडन और फिलैंडर को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपने की खबर आई. हेडन दो बार की विश्व चैंम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं. वहीं फिलेंडर पूर्व में नम्बर 1 गेंदबाज रह चुके हैं.
हेडन की गिनती ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. 2003 के विश्वकप में उन्होने 11 मैचों में 328 रन बनाए थे. वहीं 2007 के विश्वकप में हेडन ने 3 शतक की मदद से 73.22 की शानदार औसत से 659 रन बनाकर टीम को विश्व चैंम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था.
हेडन ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से कुल 8625 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 10 शतक, 36 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 6133 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 78 से ज्यादा का रहा. टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में हेडन ने 4 अर्धशतकों की बदौलत कुल 308 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर फिलैंडर ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1779 रन बनाए जबकि इस फॉर्मेट में कुल 224 विकेट लिए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 30 मैचों में कुल 41 विकेट झटके. उन्होंने 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले और 4 विकेट झटके.
रमीज अगले 3 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. क्रिकइंफो के हवाले से राजा ने कहा, “हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है। इसके अलावा वह खुद एक महान खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने कहा, “एक ऑस्ट्रेलियाई का ड्रेसिंग रूम में होना लाभकारी हो सकता है। पाकिस्तान ने भी विश्व कप जीता है। इन्हें बस अपने प्रदर्शन में 10 फीसदी अतिरिक्त सुधार करने की जरूरत है। फिलेंडर को भी मैं जानता हूं और वह गेंदबाजी समझते हैं तथा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है।”