66666… PSL में उमर अकमल ने मचाई तबाही, 307 के स्टाइक रेट से खेली ब्लॉकबस्टर पारी; 14 गेंद में ठोके इतने रन

पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को खेले गए मुक़ाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 2 विकेट से हरा दिया. क्वैंटा ग्लैडिएटर्स को भले को मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के लिए प्रमुख बल्लेबाज़ उमर अकमल (Umar Akmal) की धुआँधार पारी ने दिल जीत लिया.  उमर अकमल ने आखिरी ओवरों में ऐसी तबाही मचाई कि विपक्षी टीम के गेंदबाज भी दंग रह गए. पिंडी क्लब ग्राउंड में पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मैच में अकमल ने क्रीज पर उतरे ही पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे.

Umar Akmal ने खेली तूफ़ानी पारी

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्टार बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में सिर्फ 14 गेंदों में 43 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 307.14 रहा. अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और दो चौके लगाए. अपनी पारी में उन्होंने 38 सिर्फ चौके और छक्के से बनाए. उनकी इस तेजतर्रार पारी की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. टीम ने अंतिम 4 ओवरों में कुल 58 रन बटोरे

https://twitter.com/grassrootscric/status/1632405694962868224

अकमल क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 17वें ओवर में क्रीज पर उतरे. उस समय टीम 121 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उसी समय टीम के सेट बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को फजलहक फारूकी ने आउट किया था. वह 44 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद अकमल ने क्रीज पर उतरते ही फारुकी के ओवर की दूसरी ही गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. फिर उन्होंने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अगले ओवर में अकमल ने एक छक्का लगाया. इसके बाद आखिरी ओवर में अकमल ने फहीम अशरफ के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया. आखिरी ओवर में क्वेटा ने 21 रन बनाएफारूकी के ओवर से 18 रन बटोरे. अकमल ने शुरुआती चार गेंदों पर 17 रन बना लिए थे

Leave a Comment