Home SPORTS आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए की स्पेशल व्यवस्था, चार्टर प्लेन से पहुंचें यूएई

आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए की स्पेशल व्यवस्था, चार्टर प्लेन से पहुंचें यूएई

0
आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए की स्पेशल व्यवस्था, चार्टर प्लेन से पहुंचें यूएई

अगले सप्ताह यूएई में आईपीएल के दूसरे फेस के मुकाबलों की शुरूआत होने जा रही है.

इसके लिए सभी खिलाड़ी यूएई पहुंचने लगे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रविवार को स्पेशल चार्टर प्लेन के जरिए यूएई पहुंचे. जहां वह अब 6 दिन के लिए क्वारंटन टाइन रहेंगे.

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आईपीएल में रॉयल चेलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल के दूसरे चरण हिस्सा लेने के लिए वह लंदन से चार्टर प्लेन के जरिए यूएई गए. दोनों खिलाड़ी रविवार की सुबह चार्टर प्लेन से दुबई पहुंचें जिसकी व्यवस्था उनकी फ्रैंचाइजी द्वारा की गई थी.

आरसीबी ने एक बयान में कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान कोहली और सिराज के लिए एक विशेष चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है ताकि वे सुरक्षित तरीके से यूएई पहुंचे.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ीयों ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे उड़ान भरेंगे और रविवार की सुबह दुबई पहुंचें. कोहली और सिराज दुबई पहुंचने के साथ ही छह दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे जिसके बाद टीम के बायो बबल में जुड़ेंगे.’

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने बाद रद्द हुआ था. मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार भी इसकी चपेट में आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here