यूसुफ पठान ने भाई इरफान पठान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में इरफान और युसुफ पठान अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं.
यूसुफ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इसी घर से हंमने अपने सं’घ’र्ष की शुरूआत की थी. इस तस्वीर पर उनके कई फैंस द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है. एक फैंस ने कहा कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी आप अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं.
वहीं यूसुफ पठान ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वनडे में यूसुफ को पहला मैच 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.यूसुफ पठान ने वनडे में 57 मैच खेले हैं और इस दौरान 810 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच खेले हैं और 236 रन बनाए हैं. वैसे यूसुफ का असली जलवा आईपीएल में देखने को मिला था.
https://twitter.com/IrfanPathan/status/1328622146969452544
आईपीएल में यूसुफ पठान ने 174 मैच खेले और 1415 रन बनाए. आईपीएल में यूसुफ के नाम सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है.वो भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में इरफान के भाई यूसुफ के नाम 13 अर्धशतक शामिल है.