Home SPORTS टी20 विश्वकप के बाद कोहली से छीन जायेगी कप्तानी?, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा

टी20 विश्वकप के बाद कोहली से छीन जायेगी कप्तानी?, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा

0
टी20 विश्वकप के बाद कोहली से छीन जायेगी कप्तानी?, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल सोमवार को कही ये बात.

टी20 विश्वकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवर के प्रारूप की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को भार सौपने की खबर पर बीसीसीआई की तरफ से बयान आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल सोमवार को उन सब खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कोहली को कप्तानी से हटाने की बात कही गई है.

रविवार को ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अगर भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने में असफल रहा तो कोहली से लिमिटेड ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी।

हालांकि, धूमल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. धूमल ने आईएएनएस से कहा, “यह बकवास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है. इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है. बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है.”

इससे पहले, यह रिपोर्ट आई थी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल हैं लेकिन लिमिटेड ओवरों के आईसीसी इवेंट में उनकी असफलता के कारण रोहित को इसका जिम्मा सौंपा जा सकता है.

सूत्रों ने कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, जहां वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे. कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट वातावरण में दो स्पिनरों को खिलाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here