पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में दिन प्रतिदिन रोमांच बढ़ता ही जा रहा है, गुरुवार को लाहौर कलदंर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कलंदर्स के बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की कि दुनिया दंग रह गई।
सिकंदर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, वे उस वक्त मैदान में आए जब कलंदर्स के 7 विकेट महज 50 रन पर गिर चुके थे, ऐसे में सिकंदर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और 200 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखा दिया।
सिकंदर रजा ने लूट ली महफिल
इस दौरान रजा ने एक से एक लाजवाब शॉट खेलकर महफिल लूट ली, उन्होंने सूर्या स्टाइल में विकेट के आगे-पीछे शानदार-दमदार छक्के ठोक डाले, एक ऐसा ही नजारा 12वें ओवर में देखने को मिला।
.@SRazaB24 SUPERSTAR 💪
Glorious hits as @lahoreqalandars get moving 🔥#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvQG pic.twitter.com/x5ttZVm4lV
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2023
नवाज को तीसरी गेंद डालने आए तो बल्लेबाज ने घुटने मोड़े और डीप फॉरवर्ड पर ऐसा छक्का उड़ाया कि बॉल काफी देर तक हवा में रहकर दर्शकों के पास जा गिरी, एक छक्का ठोक रजा के हौसले बुलंद हो गए।
Supreme striking! 💪
One incredible innings by @SRazaB24 👏#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvQG pic.twitter.com/9ndMllJtAP
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2023
एक छोर पर डटे रहे सिकंदर रजा
उमैद आसिफ की पहली ही गेंद पर रजा ने एक बार फिर कहर बरपाया और सूर्या की स्टाइल में फाइन लेग के ऊपर से धमाकेदार छक्का कूट डाला, उनका ये छक्का देख उमैद दंग रह गए।
रजा आखिर तक बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन टस से मस नहीं हुए, एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद वे मैदान पर डटे रहे, उन्होंने 34 गेंदों में 8 चौके-3 छक्के ठोक 208.82 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 71 रन जड़े।
𝐂𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐮𝐫, 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐧 👊
An epic knock from @SRazaB24 after @lahoreqalandars were 50-7 at one stage.#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvQG pic.twitter.com/MhXRr9Vlvn
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2023
रजा (Sikandar Raza) ने महज 22 गेंदों में पचासा ठोका, लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में 148 रनों पर आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 131 रन ही बना सकी, इस तरह रजा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कलंदर्स ने ये मैच 17 रन से जीत लिया।