Home ENTERTAINMENT Pushpa 2 : इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, सिनेमा हॉल में इस दिन दिखेगी पहली झलक

Pushpa 2 : इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, सिनेमा हॉल में इस दिन दिखेगी पहली झलक

0
Pushpa 2 : इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, सिनेमा हॉल में इस दिन दिखेगी पहली झलक

Pushpa 2 : “पुष्पा” फ़िल्म महामारी के समय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी लेकिन उसके बाद भी साउथ फिल्म की दुनिया में तहलका मचा दिया था, फिल्म पुष्प ‘द’ राइज में अल्लू अर्जुन, रश्मिका  मंदाना और फहद फासिल मुख्य किरदार में अपना रोल निभाया था।

साउथ के एक्टर डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू दिए गए थे परंतु इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था, महामारी के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस को कुछ हद तक उभारने में सफल रही थी।

अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने देश की बॉक्स ऑफिस पर 3.50 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की है, अल्लू अर्जुन रातों-रात राष्ट्रीय स्तर पर सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक माने गए “पुष्पा द राइस” की कामयाबी के बाद निर्देशक सुकुमार फिल्म “पुष्पा” द रुल का दूसरा भाग भी बना रहा हैं, उस फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस के बीच काफी उत्सव है इस बार फिल्म के रिलीज डेट साफ कर दी गई हैं।

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फिल्म की पहली झलक होगी रिलीज

फ़िल्म पिछले साल से बननी शुरू हो गई है अल्लू अर्जुन खुद शूटिंग के लिए विशाखापट्टनम में मौजूद है पुष्पा द रुल की पहली झलक 30 अप्रैल में रिलीज होने जा रहा है, 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का बर्थडे है और उसी दिन फिल्म निर्माताओं ने स्टार के जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक रिलीज करने की प्लानिंग में है।

फिल्म के दूसरे पार्ट (Pushpa 2) को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं सूत्रों के अनुसार दूसरे भाग में स्क्रिप्ट ‘पुष्पा’ और भगवान सिंह के किरदारों के बीच के संघर्ष को आधार बनाकर लिखी गई है विशाखापट्टनम के बाद, टीम इस समय हैदराबाद में शूटिंग कर रही है फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फहद फासिल की भी वापसी देखी जा रही है।

रश्मिका मंदान के किरदार के बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं किया गया है, वही RRR के अभिनेता रामचरण पुष्पा ‘द’ रुल में खास भूमिका में निभा सकते हैं हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कुछ खास बात नहीं कि हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here