बहन की शादी में उछल-उछल कर इरफ़ान पठान-युसूफ पठान ने लगाये ठुमके, जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पठान भाइयो के घर शादी का माहौल बना हुआ हैं और ये किस्सा उनकी बहन शगुफ्ता के निकाह का है| उनके भाइयों यूसुफ और इरफान पठान मेहंदी समारोह में डांस करते हुए नज़र भी आये|

Image result for इरफान पठान की बहन शगुफ्ता की शादी

उन्होंने इस समारोह का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रशंसकों ने भी इन दोनों भाइयो के डांस का आनंद लिया| इरफान ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ अपने डांस की एक तस्वीर पोस्ट भी की जो प्रशंसकों को बहुत पसंद भी आई|उनकी बहन की शादी उनके निवास स्थान बड़ौदा में हुई|

Image result for इरफान पठान की बहन शगुफ्ता की शादीइस समारोह में क्रिकेट बिरादरी से उनके कुछ दोस्त उपस्थित रहे है| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों, घरेलू खिलाड़ियों और फिल्म उद्योग के साथ-साथ प्रशासन के हाई प्रोफ़ाइल मेहमानों के भी इस अवसर उपस्थित होने आए|

Image result for irfan pathan sister weddingहाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरुला और युविका के भी इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है| वीवीएस लक्ष्मण पार्थिव पटेल पियूष चावला और जम्मू-क,श्मीर क्रिकेटर परवेज रसूल भी आमंत्रितकर्ताओं में शामिल हैं|

अनुभवी बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, जिनका पठान भाइयों के बहुत ही अच्छा सम्बन्ध हैं ने भी प्रोग्राम में शिरकत की| इरफान ने यूसुफ के साथ समारोह में डांस की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं|

Leave a Comment