गोली की रफ़्तार से पहले तोड़ा बैट, बिजली से तेज उखाड़े स्टंप, WWWWW..कप्तान बने शाहीन अफरीदी तहस-नहस की…

Pakistan Super League, 2023: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में पाकिस्तान सुपर लीग के रविवार को दो मुकाबले खेले गए। रविवार को पहले कुल 14वें मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को शिकस्त दी।

वहीं दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को पराजित कर जीत दर्ज की। मैच में फखर जमान (Fakhar Zaman) और अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) ने धुआंधार पारी खेली| वहीं तेज गेंदबाज व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पांच विकेट हासिल किये|

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match

मैच में पेशावर के खिलाफ पहले खेलते हुए लाहौर ने पहले बल्लेबाजी की| Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match में पहले खेलते हुए लाहौर ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया।

https://twitter.com/Dr_Biolistic/status/1629853566788681730

फखर जमान ने 45 गेंदों में 10 छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 96 रन बनाए। उनके अलावा शफीक ने 75 रन (41 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) और सैम बिलिंग्स ने 47 रनों की पारी खेली। इस तरह लाहौर ने बड़ा स्कोर अर्जित किया। पेशावर के लिए वहाब रियाज ने 2 विकेट हासिल किये।

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, 15th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर ने भी अच्छा मुकाबला किया। टीम के लिए अयूब ने 51 और कैडमोर ने 55 रन बनाए। राजपक्षे ने 24 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए।

Image

इस तरह पेशावर ने 9 विकेट पर 201 रन बनाए। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट हासिल किये। जमान खान को 2 विकेट मिले। मैच में कुल 28 छक्के और 34 चौके लगे| शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से विकेट उखाड़ने के साथ साथ बैट भी तोड़ दिया|

Leave a Comment