England tour of New Zealand, 2023: वेलिंग्टन (Basin Reserve, Wellington) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (New Zealand vs England, 2nd Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। मैच के दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल जल्दी ही समाप्त हुआ।
New Zealand vs England, 2nd Test में इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 42 ओवर में 138/7 का स्कोर बना लिया था। कीवी टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 297 रन पीछे है। वहीं मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 315/3 से आगे खेलना शुरू किया। हैरी ब्रूक अपने स्कोर में सिर्फ दो रन का ही इजाफा कर पाए और उन्हें मैट हेनरी ने खुद की गेंद पर शानदार कैच पकड़ते हुए इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। इंग्लिश बल्लेबाज ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली।
England tour of New Zealand, 2023:
इसके बाद जो रुट और बेन स्टोक्स ने टीम के स्कोर को 360 के पार पहुँचाया। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर 362 के स्कोर पर आउट हुए। बेन फोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 और ओली रॉबिंसन ने 18 रनों का योगदान दिया।
रुट ने शानदार बल्लेबाजी की और वह 153 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह इंग्लैंड ने 87.1 ओवर खेलकर अपनी पारी लंच के पहले ही घोषित कर दी। New Zealand vs England, 2nd Test में न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
England tour of New Zealand, 2023:
लंच से पहले पहली बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की तरफ से डेवन कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, केन विलियमसन भी सिर्फ 4 रन ही बना पाए। इन दोनों को जेम्स एंडरसन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे सेशन में भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा।
🏏
Oldest bowlers to be ranked No.1 in Test cricket 📈
• Bert Ironmonger: 50y 10m (1933)
• Clarrie Grimmett: 44y 2m (1936)
• Tich Freeman: 41y 2m (1929)
• Sydney Barnes: 40y 9m (1914)
• James Anderson: 40y 6m (2023)Oldest No.1 Test bowler in 87 years 🌍 pic.twitter.com/EHfkbHzfkT
— The Cricket Wire (@TheCricketWire) February 22, 2023
इंग्लिश गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाए और चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 33 ओवर में 96/6 हो गया। हेनरी निकोल्स ने 30 रनों की पारी खेली। तीसरे सेशन में 103 के स्कोर पर टीम को सातवां झटका लगा और माइकल ब्रेसवेल 6 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।
England tour of New Zealand, 2023:
यहाँ से टॉम ब्लंडेल (25*) और कप्तान टिम साउदी (23*) ने अविजित 35 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला और खेल समाप्ति की घोषणा तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इस सेशन में सिर्फ नौ ही ओवर हो पाए और बारिश की वजह खेल जल्दी समाप्त हुआ।
For the moment, Harry Brook has a Test average higher than the legendary Don Bradman 😮https://t.co/EpWoB3PrNv #NZvENG pic.twitter.com/ft30EJYHmB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2023
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने तीन-तीन विकेट चटकाए। हैरी ब्रूक ने इसके साथ ही टेस्ट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा| वहीँ शुरुआती 9 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सहवाग-रोहित व कोहली को पीछे छोड़ा| एंडरसन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन (80 विकेट) को पीछे छोड़ा|