9 चौके 8 छक्के, 230 का स्ट्राइकरेट, पाक के आज़म खान का तहलका, उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे

पाकिस्तान में इस समय पीएसएल (PSL 2023) का आठवाँ सीज़न खेला जा रहा हैइस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले हैंशुक्रवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुक़ाबले में आज़म खान (Azam Khan) की आतिशी पारी के दम पर इस्लामाबाद ने 63 रन से जी दर्ज की.

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के सबसे वज़नी क्रिकेट के रूप में शुमार आज़म खान ने 97 रन की विस्फोट पारी खेलकर गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिएआज़म की पारी के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाएजिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 19.1 ओवर में 157 रन पर सिमट गई.

वज़नी खिलाड़ी Azam Khan की वज़नदार पारी

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ दमदार पारी खेलने वाले आजम खान का वजन 110 किलोग्राम हैहांलकीउनके करियर के शुरूआती दौर में उनका वजह 140 किलो थाउस वक़्त आज़म की गिनती दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर में होती थी.

https://twitter.com/AkhtarActivist/status/1629166724674207744

आज़म (Azam Khan) ने अपनी पारी में 230 के तूफ़ानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 छक्के और 9 चौके लगाकर 42 गेंदों पर 97 रन बटोरेवह अपने शतक से केवल 3 रन दूर रह गए.  कमाल की बात ये है कि इस मैच में आज़म जिस टीम के गेंदबाज़ों की धुलाई कर रहे थे उस क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम को कोचिंग उनके पिता मोहन अली देते हैं.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रहीपावरप्ले में ही टीम ने दो विकेट गंवा दिएमुनरो ने 22 गेंद में 38 रन बनाएएक समय टीम 10 ओवर में 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थीलेकिन इसके बाद आजम खान ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ 42 गेंद में 97 रन ठोककर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचायावह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुएउन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए

Leave a Comment