क्लोजअप देकर करोड़ों ले जाते हैं हीरो और बॉडी डबल को सिर्फ…, इस फोटो के देखकर भड़का ये फिल्ममेकर

hrithik roshan body double: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपने स्टंटमैन मंसूर अली खान के साथ एक तस्वीर खूब चर्चा में हैंजिसे देख फैन्स चकरा गए हैंफैन्स मंसूर को देख उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की कॉपी बता रहे हैंमंसूर अली खान कई फिल्मों में ऋतिक के बॉडी डबल का रोल कर चुके हैं और स्टंट आर्टिस्ट हैं.

बॉलीवुड में बॉडी डबल का काम बेहद महत्वपूर्ण होता हैये वो असली हीरो होते हैं जो कई खतरनाक स्टंट करते हैं जो एक्टर कई बार नहीं कर पाते हैंऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म “फाइटर” में कई एक्शन सीक्वेंस हैं और इसके लिए उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1628624730281451520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1628624730281451520%7Ctwgr%5E3fa59640d6c72e2c193578d233aa1b420d6bb7d5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fentertainment%2Fkrk-on-hrithik-roshan-body-double-heroes-take-crores-just-to-give-close-ups-pathaan-shah-rukh-khan-fighter%2F2673360%2F

इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर कमाल राशिद खान ने लिखा है, “यह आदमी ऋतिक रोशन का बॉडी डबल हैजिसने ऋतिक के सभी फाइटिंग सीन शूट किए हैंयह “फाइटर” का 80 फीसदी हिस्सा शूट करेगा और ऋतिक सिर्फ क्लोज अप्स देंगेये बॉडी डबल्स पूरी शूटिंग के लिए सिर्फ कुछ लाख पाते हैं जबकि अभिनेता को सिर्फ क्लोज अप्स देने के करोड़ों मिल जाते हैं.”

कमाल राशिद खान ने आगे लिखा है, “मेरे लिए शाहरुख खान का बॉडी डबल ही पठान का रियल हीरो हैजिसने 80 फीसदी शूटिंग की हैसभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि उसने बहुत अच्छा काम किया हैउसे पठान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना चाहिए.”

मंसूर को देख फैन्स को आई सुशांत की याद

देखते ही देखते मंसूर अली खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गईएक फैन का कहना था कि मंसूर तो एकदम सुशांत के जीरॉक्स हैंएक और फैन ने लिखा, ‘ओह माय गॉडये तो एकदम सुशांत है.

ऋतिक रोशन की फिल्म “फाइटर” का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैंजिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का निर्देशन किया थाफिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी.

Leave a Comment