पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में 11वां मुक़ाबला मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली. रिज़वान का पीएसएल में यह पहला शतक है. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए.
रिज़वान और मसूद ने दी ठोस शुरूआत
कराची किंग्स के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुल्तान सुल्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी शान मसूद (Shan Masood) और कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने ठोस शुरूआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 85 रन जोड़े. इस बीच मसूद 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया.
The moment Rizwan got his first hundred in the PSL 👏
via @thePSLt20 | #PSL2023 pic.twitter.com/VhXI5bJ7N5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2023
Mohammad Rizwan ने ठोका पहला शतक
दूसरी तरफ़ टीम के कप्तान रिज़वान ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में आकिफ जावेद पर लगातार दो छक्के लगाए. इस ओवर में 19 रन बनाते हुए उन्होंने अपना स्कोर सौ के पार पहुँचाया यह उनका टी20 में पहला शतक है. रिज़वान ने 64 गेंदों पर 110 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. वह आख़िर तक नाबाद रहे.
PSL 2023: WWW… शाहीन अफ़रीदी ने बरपाया क़हर, आग उगलती यार्कर से मचाई तबाही