पीएसएल 2023 (PSL 2023) में मंगलवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स (LHQ Vs QTG) के बीच मैच हुआ. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की टीम लाहौर कलंदर्स ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया है. कप्तान अफरीदी की गेंदबाजी की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. सोशल मीडिया पर उनकी यॉर्कर डिलीवरी के वीडियो शेयर हो रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के स्टार पेसर मैच के दौरान अपने अच्छे व्यवहार की वजह से भी काफी तारीफ पा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में खास तौर पर हारिस रउफ की तारीफ की जबकि इस मुकाबले में रउफ ने 3 ओवर में 43 रन लुटा दिए थे.
छा गई Shaheen Afridi की यॉर्कर
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की गिनती इस दौर के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उनकी पेस देखने लायक थी. उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से 22 रन दिए और 3 अहम विकेट झटके.
Still in awe of this toe crushing yorker from none other than SHAHEEN SHAH AFRIDI 🥵. pic.twitter.com/XNP3uso0vO
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) February 21, 2023
शाहीन अफरीदी के व्यवहार ने भी जीता दिल
मैच में खासे महंगे साबित हुए हारिस रउफ को आखिरी ओवर से पहले अफरीदी ने गले लगाया. फैंस को उनका व्यवहार बहुत पसंद आया है और इसे अच्छे कप्तान का उदाहरण बताया.