Home SPORTS 18 चौके 9 छक्के 204 रन, वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो डुप्लेसिस ने CPL में लगा दी आग

18 चौके 9 छक्के 204 रन, वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो डुप्लेसिस ने CPL में लगा दी आग

0
18 चौके 9 छक्के 204 रन, वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो डुप्लेसिस ने CPL में लगा दी आग

18 चौके 9 छक्के 204 रन, वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो डुप्लेसिस ने CPL में लगा दी आग.

साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस सीपीएल में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. शनिवार को बारबडोस रॉयल के खिलाफ उन्होने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की पारी खेली. शानदार फॉर्म से गुजरने के बाद भी उन्हे टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका की टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.

सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस शनिवार को सीपीएल 2021में अपना दूसरा शतक बनाने से चूक गए. वह 54 गेदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

इससे पहले पिछले शनिवार को उन्होने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 60 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्के लगाए थे.

फाफ डुप्लेसिस ने सीपीएल में 9 मैचों में 2 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली हैं. इसमें उन्होने 204 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 18 चौके और 9 छक्के लगे हैं.

गौरतलब है कि अगले महीने यूएई में टी20 विश्वकप खेला जायेगा. जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में फाफ डुप्लेसिस को जगह नहीं दी गई है. शानदार फॉर्म में चल रहे डुप्लेसिस को टीम में जगह न देना साउथ अफ्रीका के लिए महंगा साबित हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here