Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपूर (Nagpur) में खेला गया पहला टेस्ट (India vs Australia, 1st Test) 3 दिन के भीतर खत्म हो गया। टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से मैच (India vs Australia, 1st Test) जीता और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त अपने नाम कर ली।
अब सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। India vs Australia, 1st Test में 223 रनों की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर कर दिया। इस प्रकार भारत ने कंगारुओं पर एक पारी और 132 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। आर अश्विन ने 13 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
India vs Australia, 1st Test
Most times Hitting 3 or more 6s for India in a Test Inning at No.10/11
2 times – Mohd Shami*
1 time – Harbhajan Singh
1 time – Bishan Bedi
1 time – Abey Kuruvilla#INDvsAUS— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) February 11, 2023
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 177 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन की इनिंग खेली थी। जवाब में भारत ने पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया और 223 रन की बढ़त बनाई। जहां रोहित ने 120 रनों का शतक लगाया था।
Mohammed Shami now has more Sixes than Virat Kohli in Test format!
25 – Shami
24 – Kohli#INDvAUS— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) February 11, 2023
टोड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे। 2 पारी में 7 विकेट और एक पारी में 70 रन बनाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
Most M.O.M Awards in Border Gavaskar Trophy
5 – Sachin Tendulkar
4 – Cheteshwar Pujara
3 – Ravindra Jadeja*
3 – Steve Smith#INDvsAUS pic.twitter.com/xbhAjB2932— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) February 11, 2023
बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी पारी में उनको 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया पर एक पारी और 132 रनों की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के और ज्यादा करीब पहुंच गई है।
15 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद भारत के 61.67 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वहीं 16 टेस्ट में 10 जीत और 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 70.83 प्रतिशत अंक बचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। जडेजा के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए आए और अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारी की। शमी और अक्षर के बीच आठवें विकेट के लिए 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान शमी ने 47 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
शमी के टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के हो गए हैं, जबकि विराट कोहली के 24 ही छक्के हैं। वहीं ओवरऑल इस मामले में वो भारतीय बल्लेबाजों में 16वें पायदान पर हैं।