दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए पहले टी20 मैच में शिकस्त दी|
सीरीज के पहले टी 20 मैच में में 28 रनों से जीत हासिल रते हुए अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163-5 का स्कोर खाद किया| जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 135-6 का पर ही ढेर हो गयी। एडेन मार्करम को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। क्विंटन डी कॉक (32 गेंदों में 36 रन) और रीजा हेंड्रिक्स (30 गेंदों में 38 रन) ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
हालांकि एडेन मार्करम और डेविड मिलर (15 गेंदों में 26 रन) ने 65 रनों की अहम साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर्स में ड्वेन प्रिटोरिस ने 6 गेंदों में 10 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 163-5 तक पहुंचाया।
बल्लेबाज मार्करम (33 गेंदों में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने 2, दुष्मंथा चमीरा, दसून शनाका और महेश थीकशना ने एक-एक विकेट हासिल किया।
164 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही| दिनेश चंदिमल को छोडकर अन्य कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका|
श्रीलंका की तरफ से दसून शनाका (14 गेंदों में 16 रन) और चमीका करुणारत्ने (14 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22* रन) ने प्रयास जरूर किया, लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंडीमल 54 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस और ब्जॉर्न फॉर्च्यूीन ने एक-एक विकेट हासिल किया। आपको बता दें कि केशव महाराज ने टी20 में अपना डेब्यू किया|
South Africa win by 28 runs to take a 1-0 lead in the 3-match series.#SLvSA pic.twitter.com/euuR81awi7
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 10, 2021
इसके साथ ही में उन्हें अपने पहले ही मैच में अपनी टीम की कप्तानी करने का सौभाग्य हासिल हुआ। केशव महाराज ने अपने टी20 करियर की पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया|