Home SPORTS शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण के तूफ़ान में उड़ा जिम्बाब्वे, ब्रेथवेट ने ठोकी फिफ्टी, रिकॉर्ड 5 धुरंधरों का डेब्यू

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण के तूफ़ान में उड़ा जिम्बाब्वे, ब्रेथवेट ने ठोकी फिफ्टी, रिकॉर्ड 5 धुरंधरों का डेब्यू

0
शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण के तूफ़ान में उड़ा जिम्बाब्वे, ब्रेथवेट ने ठोकी फिफ्टी, रिकॉर्ड 5 धुरंधरों का डेब्यू

West Indies tour of Zimbabwe, 2023: बुलवायो (Queens Sports Club, Bulawayo) में शनिवार से ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (ZIM vs WI) की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट (West Indies tour of Zimbabwe, 2023) का पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा|

इसी वजह से मैच के पहले दिन पूरे ओवर का खेल देखने को नहीं मिला। पहले दिन मैच (West Indies tour of Zimbabwe, 2023) के स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 51 ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए थे।

West Indies tour of Zimbabwe, 2023

मैच (West Indies tour of Zimbabwe, 2023) में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले सत्र में क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने संभलकर शुरुआत की। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल की मदद से लंच तक वेस्टइंडीज ने 27 ओवर में 54 रन बना लिए थे।

लंच के बाद ब्रेथवेट ने 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस सत्र में वेस्टइंडीज ने सौ रन के आंकड़े को पार किया। कुछ देर बाद चंद्रपॉल भी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। यहाँ से ज्यादा देर का खेल नहीं हुआ और काफी इंतजार के बाद स्टंप्स हो गया। मैच (West Indies tour of Zimbabwe, 2023) में ब्रेथवेट और चंद्रपॉल 55-55 रन बनाकर नाबाद हैं।

ज़िम्बाब्वे की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू

टेस्ट सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट और कुछ अन्य कारणों की वजह से मौजूद नहीं हैं। नियमित टेस्ट कप्तान शॉन विलियम्स चोट के कारण बाहर हैं। सिकंदर रजा और रयान बर्ल टी20 लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इनके अलावा ब्लेसिंग मुज़राबानी और टेंडाई चटारा अपनी-अपनी चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से ये दोनों भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

मैच (West Indies tour of Zimbabwe, 2023) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ज़िम्बाब्वे ने जिन पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया| उनमें तफाद्जवा सिगा, ब्रैड इवांस, इनोसेंट काइया, गैरी बैलेंस और तनुनुरवा माकोनी शामिल हैं। बता दें कि बैलेंस पहले इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट खेल चुके हैं और ज़िम्बाब्वे के लिए भी वह खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here