WWWW..नसीम शाह की आंधी में उड़ा ढाका, खुशदिल शाह ने बल्ले के बाद गेंद से फोड़ा, उस्मान की तूफानी पारी बेकार

Bangladesh Premier League 2023: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले (लीग का 21वां मैच) में रंगपुर राइडर्स ने चटगाँव चैलेंजर्स को हरा दिया। दूसरे मैच (लीग 22वां मैच) में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स की टीम को पराजित कर दिया।

चटगांव चैलेंजर्स को रंगपुर राइडर्स ने 55 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। रंगपुर के लिए शोएब मलिक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 45 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली।

इनके अलावा अजमतुल्लाह ने भी 24 गेंदों में 42 रनों की धाकड़ पारी खेली। नईम के बल्ले से भी 34 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह से रंगपुर ने अच्छा स्कोर हासिल कर लिया। चटगांव के लिए मेहदी हसन राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए चटगांव ने नियमित अन्तराल पर टॉप क्रम के अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाए।

इसके बाद सुवागता होम ने फिफ्टी जमाई और 31 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। जियाउर रहमान के बल्ले से 12 गेंदों में 24 रन आए। इस तरह से चटगाँव टीम 124 पर सिमट गई। हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट रंगपुर के लिए झटके।

Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 22nd Match

दूसरे मैच (Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 22nd Match) में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को 60 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 22nd Match में पहले खेलते हुए कोमिला ने 6 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया।

चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 30 रनों की पारी खेली। इमरुल कायेस ने भी 28 रनों की पारी खेली। ढाका के लिए नासिर होसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

नसीम शाह की कातिलाना गेंदबाजी

जवाबी पारी में खेलते हुए ढाका ने 9 विकेट पर 104 रन बनाए। उस्मान गनी ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। नासिर होसैन ने 17 रन बनाए। नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। खुशदिल शाह ने भी 2 विकेट झटके।

Leave a Comment