Cricketer Who Married Bollywood Actresses: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने एक दूसरे को हमसफर चुन लिया. मुम्बई के खंडाला में दोनो की शादी हुई. हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लिए हों. इससे पहले भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं.
इन क्रिकेटर्स ने की बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर
बॉलीवुड-क्रिकेट के पहले कपल के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और अदाकारा शर्मिला टैगोर का नाम आता है. दोनों ने 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी. इस शादी से कपल के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी
पूर्व भारतीय कप्तान अजहर से संगीता की मुलाकात 90 के दशक के शुरुआती सालों में एड शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और दोनों कई कार्यक्रमों के दौरान मिलते रहे. दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और 1996 में शादी कर ली.
केएल राहुल और आथिया शेट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए. आथिया शेट्टी हीरो, मोतीचूर-चकनाचूर और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, पिछले दिनों तक केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी की. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई. दोनों कपल ने ईटली में प्राइवेट वेडिंग की थी. इस वेडिंग में बेहद चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था. फिलहाल, दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक से शादी की. नताशा स्तांकोविक मूलतः सर्बिया की रहने वाली है. दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी. फिलहाल, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है. नताशा स्तांकोविक बिग बॉस के अलावा कई बॉलीवुड फिल्म और छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं.
युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के अलावा परफॉर्मेर हैं. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युजवेन्द्र चहल अपनी वाइफ धनश्री के साथ सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
जहीर खान और सागारिका घटके
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 के हीरो जहीर खान ने एक्ट्रेस सागारिका घाटके संग सात फेरे लिए. सागारिका घटके शाहरूख खान की मशहूर फिल्म चक दे इंडिया में नजर आ चुकी हैं. जहीर खान और सागारिका घटके की शादी साल 2015 में हुई.
हरभजन सिंह और गीता बसरा
गीता बसरा और हरभजन सिंह ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. गीता बसरा बॉलीवुड के साथ-साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम हिनाया हीर प्लाहा है.
युवराज सिंह और हेजल कीच
युवराज ने 2016 में हेजल कीच के साथ शादी की थी. हेजल ब्रिटिश मॉडल रह चुकी हैं और सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी इन्होंने काम किया है. इसके अलावा भी वह, कई आइटम नंबर और रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
मोहसिन खान और रीना रॉय
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से 1983 में शादी की. मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई. रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है.
सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हुई लेकिन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है जो एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की और मसाबा को भारत में अकेली माँ के रूप में पाला.
मनोज प्रभाकर और फरहीन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने 1997 में बॉलीवुड की उस समय की मशहूर अदाकार फरहीन से सीक्रेट मैरिज कर ली थी. मनोज प्रभाकर की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी उनकी 1986 में संध्या के साथ हुई थी. फरहीन का जन्म 1973 में चेन्नई की एक तमिल मुस्लिम फैमिली में हुआ. उनके दो बच्चे राहिल और मानवंश हैं. फरहीन ने ‘जान तेरे नाम’, ‘आग का तूफान’, ‘दिल की बाजी’, ‘सैनिक’ और ‘तहकीकात’ जैसी फिल्मों में काम किया है.