भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच आज दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में कई कीर्तिमान बन सकते हैं. बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जा रही इस पिच पर विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रच सकते हैं. इसके अलावा यहां टॉस का सिक्का उछलते ही इतिहास बना जायेगा.
महारिकॉर्ड बनाने के करीब Virat Kohli
इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक महारिकॉर्ड कर सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 111 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज होंगे. इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
- 2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
- 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
- 4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
- 5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन
- 6. विराट कोहली (भारत) – 24889 रन
टॉस होते ही लिखा जायेगा इतिहास
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस होते ही 145 साल का सूखा खत्म हो जायेगा. इस मैदान पर पहले भी बहुत से मैच आयोजित हो चुके हैं. इनमें IPL मैच भी शामिल हैं, लेकिन अभी तक इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है.
भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ)के बीच होने वाला वनडे मैच रायपुर में पहला ODI मुकाबला होगा. इस स्टेडियम का नाम राजसी शहीद वीर नारायण सिंह पर रखा गया है. बताया जाता है कि वीर नारायण सिंह एक जमींदार थे, जिन्होंने साल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में आगे आकर अंग्रेजों से लोहा लेना का काम किया था. स्टेडियम की क्षमता 49000 हजार है.