Home SPORTS WWWW..अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ी यादव की टीम, आवेश खान की तूफानी पारी बेकार, पंजाब ने 77 रन ढेर कर जीता मैच

WWWW..अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ी यादव की टीम, आवेश खान की तूफानी पारी बेकार, पंजाब ने 77 रन ढेर कर जीता मैच

0
WWWW..अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ी यादव की टीम, आवेश खान की तूफानी पारी बेकार, पंजाब ने 77 रन ढेर कर जीता मैच

Ranji Trophy 2022-23 में अर्शदीप ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक के बाद एक चार विकेट चटकाकर टीम की कमर तोड़ दी. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रणजी में कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अर्शदीप ने शानदार वापसी की और रणजी में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मैच में पंजाब ने पहली पारी में 443 का विशाल स्कोर खड़ा किया. पंजाब के गेंदबाजों के समक्ष एमपी ने 244 रन बनाए. एमपी को दिए गए फॉलोऑन के बाद अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन भेज दिया.

अर्शदीप ने ने ओपनर यश दुबे को 4, शुभम शर्मा को 0, हर्ष गवली को 0 और अक्षत रघुवंशी को 7 रन पर आउट किया. अर्शदीप ने कुल 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान अर्शदीप ने 2 ओवर मेडन भी फेंके. वहीं मयंक मार्कंडे ने 8.5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले.

सिद्धार्थ कौल ने 5 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. बलतेज सिंह को 5 ओवर में एक विकेट मिला. पंजाब के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे एमपी की टीम फॉलोऑन खेलते हुए 77 रन पर सिमट गई.जाब ने एमपी को 77 रन पर ढेर करने के बाद ये मुकाबला एक पारी और 122 रन से जीत लिया. एमपी क तरफ से आवेश खान ने छक्का और दो चौके जड़ते हुए 21 रन कूट दिए.

पंजाब टीम- प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, नमन धीर, मनदीप सिंह (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा ​​(विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, सिद्धार्थ कौल, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह.

मध्य प्रदेश टीम- यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), हर्ष गवली, अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, पुनीत दाते, कुमार कार्तिकेय, गौरव यादव, आवेश खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here