भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में विश्वकप विजेता बनाने वाले उंमुक्त अमेरिका में खेल रहे हैं|
भारतीय अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद का बल्ला अमेरिका में खूब रन बना रहा है। 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले उन्मुक्त इन दिनों अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर की तरफ से खले रहे उन्मुक्त ने शिकागो ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
उन्मुक्त ने मैच में 63 गेदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली। भारत की अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने अपनी इस पारी का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में मैच के दौरान उन्मुक्त चंद मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते नजर आ रहे है।
पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने अपनी 90 रनों की आतिशी पारी के दौरान 3 छक्के और 10 चौके लगाये। आपको बता दे मैच में शिकागो ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने उन्मुक्त के 90 रनों की बदौलत मैच 18.1 ओवर्स में ही अपने नाम कर लिया। मुकाबले में उन्मुक्त और नरसिंह देवनारायण के बीच दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई।
देवनारायण ने 30 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। उन्मुक्त चंद को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी के ख़िताब से नवाजा गया।
गौरतलब है कि इस लीग की शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही थी और अपने पहले मैच में उन्मुक्त चंद खाता नहीं खोल पाए थे। उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में अब तक 8 मैच खेलकर 304 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।