Home SPORTS दोहरा शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े ये 15 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-कोहली और रोहित के रिकॉर्ड चकनाचूर

दोहरा शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े ये 15 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-कोहली और रोहित के रिकॉर्ड चकनाचूर

0
दोहरा शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े ये 15 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-कोहली और रोहित के रिकॉर्ड चकनाचूर

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज़ का आज से आगाज़ हो गया है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 355 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill Double Century) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया.

Double Century जड़ Shubhman Gill ने तोड़े कई रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए. गिल ने 146 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल ने अपनी पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए. जिसमें उन्होने 19 चौके और 9 छक्के लगाए.

शुभमन गिल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होने 23 साल 132 दिन में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले ईशान किशन ने 24 साल 145 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी.

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले विश्व के 8वे बैटर बन गए हैं. इसके अलावा वह भारत के पांचवे बैटर हैं जिन्होने शतक बनाया है.

गिल ने वनडे में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के मामले में सचिन तेंदुलकर (200*) को पीछे छोड़ दिया.

शुभमन गिल (Shubhman Gill Double Century) ने अपने करियर की 19वीं पारी में यह दोहरा शतक जड़ा. भारत के पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया था लेकिन इतनी जल्दी किसी से बल्ले से इतनी बड़ी पारी नहीं आई थी.

तूफानी शतक ठोक शुभमन गिल ने रचा इतिहास, टूटा 49 साल का महारिकॉर्ड, कोहली-बाबर को भी पीछे छोड़ा

शुभमन गिल ने सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होने इस मामले में विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. उन्होने पारी में 106वां बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होने 4 पारीयों में 415 रन बनाए हैं. इस मामले में कोहली (291) और रिज़वान (182) उनसे पीछे रह गए हैं.

666666666… Shubhman Gill ने ठोका दोहरा शतक, तोड़ा सचिन-रोहित का महारिकॉर्ड, बने दुनिया में नम्बर एक

शुभमन गिल इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. वह 4 पारीयों में दो शतक बना चुके हैं.

शुभमन गिल दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होने इस साल वनडे में 50 से अधिक बांउ़ड्री लगाई हैं. वह 49 चौके और 11 छक्के जड़ चुके हैं. दूसरे स्थान पर 27 चौको और 9 छक्कों के साथ कोहली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here