यूएई दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच (MI Emirates vs Sharjah Warriors, 2nd Match) में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली टीम MI एमिरेट्स शारजाह वारियर्स को 49 रनों से पराजित किया।
MI एमिरेट्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर
MI Emirates vs Sharjah Warriors, 2nd Match में MI एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स की टीम 9 विकेट पर 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना सकी।
MI एमिरेट्स की शुरुआत रही खराब
MI Emirates vs Sharjah Warriors, 2nd Match में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शारजाह ने शानदार शुरुआत की| MI एमिरेट्स के सलामी बल्लेबाज विल समीद को 2 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मुहम्मद वसीम और आंद्रे फ्लेचर ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। आंद्रे फ्लेचर ने 22 रन की पारी खेली।
मोहम्मद वसीम ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
इसके बाद निकोलस पूरन ने हाथ खोलते हुए हवाई शॉट्स खेले। वसीम फिफ्टी जड़ने के बाद 39 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 71 रन बनाकर आउट हुए। पूरन ने 30 गेंदों में चार छक्को की मदद से 49 रन बनाए। आखिर में पोलार्ड 13 गेंदों में एक चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
ड्वेन ब्रावो-पोलार्ड ने बरसाए छक्के
निचले क्रम से ड्वेन ब्रावो ने भी 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जड़ते हुए 21 रनों की नाबाद पारी खेली| इस तरह से पहले खेलते हुए एमआई एमिरेट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। शारजाह के लिए जुनैद सिद्दीकी और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट हासिल किये।
Sharjah Warriors की लचर बल्लेबाजी
MI Emirates vs Sharjah Warriors, 2nd Match में जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शारजाह के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते गए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेजी से 43 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से क्रिस वोक्स ने क्रीज पर आते ही शॉट्स खेलने शुरू कर दिए|
क्रिस वोक्स ने खेली धुआंधार पारी
वोक्स ने 29 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली। 20 ओवर के खेल में शारजाह वॉरियर्स 9 विकेट पर 155 रन बना पाई। MI Emirates vs Sharjah Warriors, 2nd Match में एमआई एमिरेट्स के लिए इमरान ताहिर ने सबसे अधिक 3, फजलहक फारुखी और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट अर्जित किये।