टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच गुवाहाटी खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे हैं. मुकाबले में भारत की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की.
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां अर्धशतक पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 75 रन बनाए.
143 रन के स्कोर पर गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा है. शुभमन गिल 60 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर गिल ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए. कप्तान रोहित शर्मा 83 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हुए. रोहित ने 67 गेंद में 83 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए.
रिकॉर्ड नंबर 1
कोहली ने मैदान पर आते ही शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 12500 रन के आंकड़े को पार किया. दूसरे छोर पर आकषर्क बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 24 गेंद में 28 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गये.
रिकॉर्ड नंबर 2
कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा. विवियन (1991 में आखिरी ODI) ने 187 मैचों में 126 छक्के लगाये.
रिकॉर्ड नंबर 3
कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में मॉर्गन (16 छक्के) को पीछे छोड़ा. कोहली ने श्रीलंका के विरुद्ध 17 छक्के 48 मैचों में जड़ दिए हैं.
रिकॉर्ड नंबर 4
रोहित शर्मा ने 27वीं बार वनडे क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी की है. वह 18 बार शिखर धवन, पांच बार लोकेश राहुल, तीन बार अजिंक्य रहाणे और एक बार शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
रिकॉर्ड नंबर 5
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 9500 रन पुरे किये. वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. पारी में 46 रन बनाते ही रोहित ने वनडे में अपने 9,500 रन भी पूरे किए.
रिकॉर्ड नंबर 6
Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने लंका के विरुद्ध 50 से अधिक रन की पारी खेलने के मामले में लारा (11 बार) को पीछे छोड़ा. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने 12वीं बार 50 रन के आंकड़े को पार किया.
रिकॉर्ड नंबर 7
Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने लंका के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सहवाग (1699 रन) को पीछे छोड़ा. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने लंका के विरुद्ध अब तक 47 मैच खेले हैं.
रिकॉर्ड नंबर 8
Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने लंका के विरुद्ध सर्वाधिक वनडे खेलने के मामले में पोंटिंग और द्रविड़ को पीछे छोड़ा. पोंटिंग और राहुल ने लंका के विरुद्ध 46-46 मैच खेले हैं.
रिकॉर्ड नंबर 9
Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 50 रन की पारी खेलने के मामले में डी सिल्वा (75 बार, 2003 आखिरी वनडे) को पीछे छोड़ा. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) एकदिवसीय क्रिकेट में 76 बार 50 रन से अधिक की पारी खेल चुके हैं.
रिकॉर्ड नंबर 10
Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने बतौर ओपनर सबसे तेज 7500 रन के आकडे को पार किया. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने इस मामले में गेल, सचिन, अमला, सहवाग और गिलक्रिस्ट जैसे ओपनर को पीछे छोड़ा.
रिकॉर्ड नंबर 11
किंग कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. Virat Kohli becomes the fastest to complete 12500 runs in ODI history.
रिकॉर्ड नंबर 12
STAT: Most ODI runs vs an opponent for Kohli
2264* @61.18 vs Sri Lanka
2261 @66.50 vs West Indies
2083 @54.81 vs Australia
1403 @61.00 vs South Africa
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंकाः पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।