110 किलो वजनी पाकिस्तानी क्रिकेट आज़म खान ने बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2023) में तूफानी शतक जड़ तहलका मचा दिया. आज़म ने 57 गेंदों पर शतक के साथ ही 108 रन की पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए.
12 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष रही खुलना टाइगर्स के विकेटीकपर बल्लेबाज़ आज़म खान ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये. उन्होने चिंटगांव चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. आज़म ने 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होने 58 गेंदों पर 108 रन बनाए. आज़म ने अपनी पारी में 8 छक्के और 9 चौके लगाए. उन्होने आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर 16 रन बटोरे.
गौरतबल है कि आज़म खान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट मोईन खान के बेटे हैं. आज़म ने जुलाई 2021 में पाकिस्तान टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. वह केवल तीन इंटरनेशनल टी20 मैच खेल पाये हैं. जिसमें उन्होने केवल 6 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी
इस पारी के साथ ही आज़म 2020 के बाद से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी बैटर बन गए हैं. उन्होने 118 छक्के लगाए हैं. इस मामले में वह मोहम्मद रिज़वान (115 छक्के) से आगे निकल गए हैं.
Most T20 Sixes for a Pakistani since 2020:
[Sixes | Balls/6 – Player]
𝟭𝟭𝟴 | 𝟭𝟭.𝟭 – 𝗔𝘇𝗮𝗺 𝗞𝗵𝗮𝗻
115 | 29.4 – Mohammad Rizwan
93 | 13.9 – Sharjeel Khan
90 | 22.5 – Shoaib Malik
86 | 10.5 – Asif Ali
86 | 20.8 – Fakhar Zaman#BPL2023 pic.twitter.com/3xxEbwEpME— Grassroots Cricket (@grassrootscric) January 9, 2023
आज़म खान ने पहले करियर का पहला शतक बनाया. इस पारी में उन्होने 84 रन केवल 17 गेंदों पर चौको-छक्कों से बना दिए.