पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का सोमवार (9 जनवरी) से आगाज़ हो गया है. पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पाकिस्तान के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए. इस बीच पाकिस्ता के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 5 विकेट हासिल किए.
नसीम शाह की कातिलाना गेंदबाजी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए. उन्होने पहले ही ओवर में ड्वेन कॉनवे को बोल्ड कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होने फिलिप्स (37), मिशेल ब्रेसवेल (43), मिशेल सेंटनर (21) और सिप्ले को आउट किया. नसीम ने 10 ओवर में 57 रन खर्च किए.
तोड़ा 47 साल का रिकॉर्ड
नसीम शाह ने 5 विकेट लेकर जहां करियर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. नसीम शाह शुरूआती 4 मैचों में 15 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले रेयान हैरिस और गैरी ग्लूमर ने 14 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
न्यूजीलैंड की पारी
कीवी टीम के लिए मिशेल ब्रेसवैल ने 43 और विकेट कीपर टॉम लैथम ने 42 रन बनाए. इसके अलावा फिलिप्स (37), मिशेल सेंटनर (21), विलियम्सन (26) और डेरेल मिशेल 37 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह के अलावा ओसामा मीर ने 2 विकेट लिए. एक-एक विकेट मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर को मिला.
पाकिस्तान टीमः बाबर आज़म (कप्तान), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, ओसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड टीमः केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन