Home SPORTS ICC टेस्ट रैंकिंग में शार्दुल ठाकुर ने लगाई लंबी छलांग, शमी-सिराज को लगा झटका, देखें बुमराह-जडेजा का स्थान

ICC टेस्ट रैंकिंग में शार्दुल ठाकुर ने लगाई लंबी छलांग, शमी-सिराज को लगा झटका, देखें बुमराह-जडेजा का स्थान

0
ICC टेस्ट रैंकिंग में शार्दुल ठाकुर ने लगाई लंबी छलांग, शमी-सिराज को लगा झटका, देखें बुमराह-जडेजा का स्थान

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर फतह हासिल की.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के प्लेयर्स को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ. रोहित-बुमराह और शार्दुल को बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में मिला. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है.

बुमराह अब रैंकिंग में  नौवें पायदान पर आ गये हैं. हालांकि टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन रोहित को 40 अंक का फायदा हुआ है. बता दें द ओवल ग्राउंड में बुमराह ने खेले गए चौथे टेस्ट में दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए थे.

टेस्ट ऑलराउंडर्स की बात करें तो क्रिस वोक्स की टॉप-10 में एंट्री करते हुए नौवें पायदान पर आ गये हैं. वहीं रविंद्र जडेजा तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं.

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस बने हुए हैं जबकि नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट हैं.

Image

शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों व ऑलराउंडर्स की लिस्ट में लंबी छलांग लगाईं है. गेंदबाजों की रैंकिंग में शार्दुल 49वें पायदान पर आ गये हैं.

वहीं सिराज एक स्थान निचे खिसक गये जबकि शमी को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. मोहम्मद शमी 18वें पायदान पर आ गये हैं. जडेजा 21वें स्थान पर जबकि उमेश यादव 29वें पायदान पर काबिज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here