भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबले राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए.
दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले. जबकि कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिले.
इस मैच का नतीजा सीरीज का रिजल्ट तय करेगा. अभी तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का पहला मैच इंडिया और दूसरा श्रीलंका ने जीता था.
टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूर्या ने बाबर आज़म क्रिस गेल (2 शतक) को पछाड़ दिया.