Home SPORTS इरफान और यूसुफ पठान की फैमिली की अनदेखी फोटों

इरफान और यूसुफ पठान की फैमिली की अनदेखी फोटों

0
इरफान और यूसुफ पठान की फैमिली की अनदेखी फोटों

यूसुफ पठान ने भाई इरफान पठान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में इरफान और युसुफ पठान अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं.

Children's Day: Irfan And Yusuf Pathan Post Adorable Pictures With Their Sons | Cricket News

यूसुफ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इसी घर से हंमने अपने संघर्ष की शुरूआत की थी.

May be an image of 1 person, child, standing and grass

इस तस्वीर पर उनके कई फैंस द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है.

May be an image of 1 person, standing and indoor

एक फैंस ने कहा कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी आप अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं.

15 pictures and videos that take you inside Irfan and Yusuf Pathan's massive 15,000 sqft bungalow in Gujarat | GQ India

बता दें कि इरफान पठान ने अपना इंटरनेशनल करियर यूसुफ से काफी पहले शुरू किया था.

शुरूआत में इरफान ने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया. इरफान ने 2003 में इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला था.

May be an image of 3 people, beard and people standing

वहीं यूसुफ पठान ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
May be an image of 3 people and people standing
वनडे में यूसुफ को पहला मैच 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.

May be an image of 2 people, beard, people standing, footwear, tree and outdoors

यूसुफ पठान ने वनडे में 57 मैच खेले हैं और इस दौरान 810 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.May be an image of ‎3 people, people sitting, people standing, indoor and ‎text that says "‎داؤدز ماما‎"‎‎

टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच खेले हैं और 236 रन बनाए हैं. वैसे यूसुफ का असली जलवा आईपीएल में देखने को मिला था.

आईपीएल में यूसुफ पठान ने 174 मैच खेले और 1415 रन बनाए. आईपीएल में यूसुफ के नाम सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है.

May be an image of 4 people and monument

वो भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में इरफान के भाई यूसुफ के नाम 13 अर्धशतक शामिल है.

May be an image of 3 people, people standing and outdoors

इरफान पठान के पिता का नाम महबूब पठान है. वह एक मस्जिद में इमाम के रूप में काम करते थे. इरफान-यूसुफ ने इसी मस्जिद में रहकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

इरफान की अम्मीजान का नाम शबाना है.Irfan Pathan (Cricketer) Height, Age, Wife, Children, Family, Biography & More » StarsUnfolded

उनकी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं है. इरफान दुबई की मॉडल सफा बेग से शादी की है.Irfan Pathan's Wife Safa Baig Breaks Silence After Her 'Blurred Pic' Creates Stir On Social Media The Fous Live
वहीं यूसुफ पठान की शादी 2010 में आफरीन खानम से की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here