हार्दिक हिमांशु पण्ड्या भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत गुजरात में हुआ.
वो बड़ौदा क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. वो 2022 आईपीएल के लिए वह गुजरात टीम के कप्तान भी है.
पण्ड्या दाएँ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज तथा दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को ट्वेन्टी ट्वेन्टी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम करके इतिहास रचा दिया है.
2022 आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या के हाथ में टीम इंडिया की कमान दी गई है. टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है.
हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाडी है जो ज्यादातर समय क्रिकेट में अपने बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जाने जाते है.
वह कई बार अपनी आक्रमण बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई है.हार्दिक पंड्या का नाम साल 2021 में फ़ोर्ब्स पत्रिका में भी आ चुका है.
वह अपने खेल के अलावा लड़कियों के साथ रिश्ते को लेकर भी मीडिया में चर्चाओं का विषय रहते थे हालाँकि उन्होंने अभिनेत्री स्टेनकोविच के साथ 31 मई, 2020 को शादी कर ली थी और अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे है.
हार्दिक पांड्या का एक बेटा है जिसका नाम अगस्तया है. हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
हार्दिक की माता का नाम सरोज पांड्या है. उनके एक भाई क्रुणाल पांड्या भी भारतीय टीम में खेल चुके हैं.
कुछ समय पहले हार्दिक एवं उनके भाई केएल राहुल के करण जोहर के शो कॉफ़ी विद करण में दिए गए विवादित बयानों की वजह से शर्मिन्दिगी झेलनी पड़ी और BCCI द्वारा लगाए गए जुर्माने की रकम करनी पड़ गयी थी हालाँकि बाद में दोनों ने लोगो से माफ़ी मांग ली थी.