कीरेन पोलार्ड की धुआंधार बल्लेबाजी और डेब्यू मैच खेल रहे अली खान की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर कैरोबियन प्रीमियर लीग के 19वे मैच में ट्रीनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलाहवा को 75 रन से हरा दिया.
ट्रीनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (42 रन 39 गेंद) और जूलियन (17 रन 25 गेंद) ने धीमी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 गेंदो पर 46 रन जोड़े.
हांलकी बाद में कीरेन पोलार्ड और टिम शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 16 गेदों पर 62 रन ठोक दिए. पोलार्ड ने 18 गेदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 39 रन बनाए तो वहीं शेफर्ड ने मात्र 8 गेंदो पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन की पारी खेली.
SHOT BOI… Tim Seifert with the @OmegaXL hit from match 19. #CPL21 #CricketPlayedLouder #JTvTKR #OmegaXL pic.twitter.com/qczKk4o9P5
— CPL T20 (@CPL) September 7, 2021
लक्ष्य की पीछा करने उतरी जमैका की टीम को डेब्यू मैच खेल रहे अली खान ने अफने शुरूआती दो ओवर में दो झटके देकर बैकफुट पर ला दिया. जिसके बाद टीम दबाव से उभर नहीं सकी. पूरी टीम 18.2 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई.
जमैका की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन रोमन पावेल ने बनाए. इस अलावा ब्रैथवेट 14 रन बनाकर आउट हुए. रसेल 11 गेंदों पर मात्र 1 रन बना पाए. टीकेआर की तरफ से अली खान ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा रवि रामपाल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट अर्जित किए.