भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए हैं.
भारत के लिए दीपक हु्ड्डा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उन्होने 23 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा उनके साथ अक्षर पटेल 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किश्न ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए. जिसमें उन्होने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान हार्दिक पंड्या 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मदुशंका ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों कैच कराया. संजू सैमसन 5, सूर्यकुमार यादव 7 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए.
महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिले.
पावरप्ले के शुरुआती 2 ओवर में ही भारत ने 26 रन बना लिए थे. लेकिन, तीसरे ओवर में गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार भी पवेलियन लौट गए. टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन ही बना सकी. मुकाबले के पहले ही ओवर में 17 रन बने. भारतीय ओपनर ईशान किशन ने कसुन रजिथा के पहले ओवर में 16 रन जड़े. इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं. एक रन अतिरिक्त से आया.