Home SPORTS इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर वापसी करेंगे मोहम्मद आमिर, मिस्बाह-वकार के हटते ही संन्यास त्यागा

इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर वापसी करेंगे मोहम्मद आमिर, मिस्बाह-वकार के हटते ही संन्यास त्यागा

0
इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर वापसी करेंगे मोहम्मद आमिर, मिस्बाह-वकार के हटते ही संन्यास त्यागा

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

डेली पाकिस्तान की एक रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद आमिर ने संन्यास त्यागने का फैसला किया है. वह इस बारे में पीसीबी से बात कर चुके हैं. आमिर ने यह फैसला कोच मिस्बाह उल हक और सेलेक्टर वकार युनुस के हट जाने के बाद किया है. दरअसल, आमिर के रिश्ते मिस्बाह और वकार के साथ थोड़े खट्टे थे. यही वजह थी कि इस साल जनवरी में उन्होंने संन्यास लेते हुए कहा था कि अब वो तभी पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी करने की सोच सकते हैं, जब नया मैनेजमेंट आएगा.

आमिर का यह फैसला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चुनाव के बाद आया है. हालांकि आमिर और नाही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर पर आधिकारिक मुहर लगाई है.

पाकिस्तान की एक वेबसाइट डेली पाकिस्तान के अनुसार आमिर ने प्राइवेट मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मैं टीम के लिए उपलब्ध हूं.
आमिर ने जनवरी में क्रिकेट के अलविदा कहा था और तब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि जैसे ही मैनेजमेंट टीम छोड़ देती है, वैसे ही मैं टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा.

जनवरी में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले दिसंबर में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा था कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि हेड कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस के साथ उनकी अनबन हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here