Home SPORTS हारा इंग्लैंड रोया पाकिस्तान, भारत को मिला WTC में नम्बर 1 का ताज, छीन गई पाकिस्तान की बादशाहत

हारा इंग्लैंड रोया पाकिस्तान, भारत को मिला WTC में नम्बर 1 का ताज, छीन गई पाकिस्तान की बादशाहत

0
हारा इंग्लैंड रोया पाकिस्तान, भारत को मिला WTC में नम्बर 1 का ताज, छीन गई पाकिस्तान की बादशाहत

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में पाकिस्तान को पछाड़कर नम्बर 1 पोजिशन हासिल कर ली है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में भारत ने 157 रनों से यादगार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारत को 26 अंक और 54.17 अंक प्रतिशत मिले. जिसके बाद टीम इंडिया पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई. भारत के बाद पॉइंट टेबल में 12-12 अंकों के साथ पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज की टीम है. दोनों के 50 प्रतिशत अंक है. चौथे स्‍थान पर इंग्‍लैंड 14 अंकों के साथ है. इंग्‍लैंड का अंक प्रतिशत पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज की तुलना में 29.17 ही है.Image

हर टेस्‍ट मैच में जीत पर 12 अंक मिलते हैं. टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता. वहीं अंकों के प्रतिशत की बात करें तो जीत पर 100 प्रतिशत, टाइ पर 50 प्रतिशत और ड्रॉ होने पर 33.33 प्रतिशत अंक मिलते हैं.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में दांव पर 60 अंक है. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 48 अंक, 3 मैचों की सीरीज में 36 और 2 मैचों की सीरीज में 24 अंक दांव पर होते हैं. हाल में ही पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here