VIDEO:66666..अब्दुल रज्जाक के बेटे अली के छक्कों के तूफ़ान से दहला पेशावर, शाहिद अफरीदी ने 300 के स्ट्राइक से ठोके रन

VIDEO:66666..अब्दुल रज्जाक के बेटे अली के छक्कों के तूफ़ान से दहला पेशावर, शाहिद अफरीदी ने 300 के स्ट्राइक से ठोके रन
मेगा स्टार लीग का नौवा मच PESHAWAR PATHANS और KARACHI KNIGHTS के मध्य खेला गया.

मैच में पेशावर की टीम ने जीत (PESHAWAR PATHANS won by 4 Wkt(s) (12/22/2022) दर्ज की. मुकाबले में पहले खेलते हुए कराची की टीम ने 112/6 रन बनाये. कराची की तरफ से शाहिद अफरीदी ने 7 गेंद पर 20 रन बनाये. अब्दुल रज्जाक के बेटे अली रज्जाक ने 14 गेंद पर 5 छक्के जड़ते हुए 41 रन कूट दिए.

अदुल्लाह एजाज ने 24 रन का योगदान दिया. जवाब में PESHAWAR PATHANS की टीम मिस्बाह के 31 रन, कासमी के 18 रन, जुल्कफिल के 24 रन और फैजान के 18 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया. अली रज्जाक ने पिता अब्दुल रज्जाक को शून्य पर पवेलियन भेजा.

https://youtu.be/MwOHw9pg4VM

पिछले मैच का हाल-

मेगा स्टार लीग 2022 का मैच आठवां मैच BALOCH WARRIORS और PESHAWAR PATHANS के मध्य खेला गया. मैच में PESHAWAR PATHANS को 8 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. BALOCH WARRIORS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 116/9 रन बनाये.

BALOCH WARRIORS की तरफ से अदनान अकमल ने 33 रन, अली नासिर ने 29 रन और फहम उल हक़ ने 13 रन बनाये. PESHAWAR PATHANS की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

PESHAWAR PATHANS की टीम की तरफ से मिस्बाह उल हक़ ने 25 रन, वजाहत ने 19 रन और समी ने दो चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 29 रन बनाये. PESHAWAR PATHANS की निर्धारित 10 ओवर्स में 108 रन बना सकी.

Leave a Comment