MEGA STARS LEAGUE 2022 तीसरा मैच कराची नाइट्स और बलोच वारियर्स के मध्य खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KARACHI KNIGHTS की तरफ से शाहिद अफरीदी ने तूफानी बल्लेबाजी की.
KARACHI KNIGHTS के सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 7 गेंद पर 20 रन बनाये. इसके बाद इंजमाम उल हक ने 16 गेंद पर 29 रन ठोक दिए. नईम हक़ ने 22 रन का योगदान दिया. आखिर में शाहीन अफरीदी के बड़े भाई रियाज अफरीदी ने 4 छ्क्कों की मदद से 13 गेंद पर 29 रन कूट दिए.
BALOCH WARRIORS की तरफ से अदनान अकमल ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए BALOCH WARRIORS की टीम की शुरुआत खराब रही. राशिद लतीफ़ पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद अदनान अकमल ने 3 छक्कों और दो चौकों की मदद से 10 गेंद पर 30 रन बनाये.
वहीं अबीर अजमद ने 13 गेंद पर चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए ३१७ रन कूटे. मलिक 15 रन बनाकर नाबाद रहे. अदनान सईद ने 14 गेंद पर 31 रन बनाये. बलूच की टीम दस ओवर में 126/4 रन बना सकी. टीम को आखिरी गेंद पर एक रन से हार मिली. शाहिद अफरीदी, रियाज अफरीदी और नजीर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ISLAMABAD ROYALS बनाम PINDI BOYS
वहीं MEGA STARS LEAGUE 2022 का दूसरा मैच पिंडी बॉयज और इस्लामाबाद रॉयल्स के मध्य खेला गया. मैच में पिंडी बॉयज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 134 रन का स्कोर खड़ा किया. पिंडी बॉयज की तरफ से अहमर अशफाक ने 12 गेंद पर 30 रन, जाहिद ने 16 गेंद पर 32 रन और मुश्ताक अहमद ने 19 रन कूटे.
इस्लामाबाद रॉयल्स की तरफ से अरशद खान ने चार विकेट और नवीद ने एक विकेट हासिल किया. जवाब में ISLAMABAD ROYALS की टीम निर्धारित ओवर्स में 125 रन ही बना सकी. ISLAMABAD ROYALS की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने 12 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 33 रन बनाये.
नवीद हसन ने 12 गेंद पर 3 छक्के जड़ते हुए 33 रन और उल्फत ने 9 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाये. पिंडी बॉयज की तरफ से 52 वर्षीय मुश्ताक अहमद ने 3 विकेट हासिल किये.