गुजरात बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, सिर्फ 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, देखें हार्दिक की पूरी टीम

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड तैयार हो गये हैं. हाल ही में आगमी आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई. नीलामी के बाद सभी टीमों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. पिछली बार की चैम्पियन टीम गुजरात की टीम आगमी सीजन के लिए काफी खतरनाक नजर आ रही है. टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.

नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 14.8 करोड़ रुपये खर्च कर सात खिलाड़ियों को खरीदा है. बता दें नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया था. न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियम्सन को खरीदकर अपने साथ जोड़ा.

गुजरात ने मावी को छह करोड़ और लिटिल को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं बडौदा के उर्विल पटेल (20 लाख रुपये) को टीम से जोड़ा. उर्विल पटेल पर फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये खर्च किये. बता दें बडौदा की तरफ से इरफ़ान पठान-युसूफ पठान जैसे बल्लेबाज आईपीएल में खेल चुके हैं. उर्विल ने 10 लिस्ट ए मैचों में 104 रन और 33 टी 20 मैचों में 150 के स्ट्राइक से 683 रन बनाये हैं. इस दौरान उर्विल ने 18 छक्के और 92 चौके जड़े हैं.

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

केन विलियम्सन (दो करोड़ रुपये)
ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये)
श्रीकर भरत (1.20 करोड़ रुपये)
शिवम मावी (छह करोड़ रुपये)
उर्विल पटेल (20 लाख रुपये)
जोशुआ लिटिल (4.40 करोड़ रुपये)
मोहित शर्मा (50 लाख रुपये)

गुजरात की पूरी टीम

Image

हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, शिवम मावी, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

Leave a Comment