Home SPORTS शाहबाज अहमद ने 97 गेंद खेल मचाया ग़दर, WWWWW.. लेकर धवन की टीम को रौंदा, अर्जुन तेंदुलकर की उडी धज्जी

शाहबाज अहमद ने 97 गेंद खेल मचाया ग़दर, WWWWW.. लेकर धवन की टीम को रौंदा, अर्जुन तेंदुलकर की उडी धज्जी

0
शाहबाज अहमद ने 97 गेंद खेल मचाया ग़दर, WWWWW.. लेकर धवन की टीम को रौंदा, अर्जुन तेंदुलकर की उडी धज्जी

Ranji Trophy 2022-23 के दूसरे राउंड के दूसरे दिन प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. Bengal vs Himachal Pradesh, Elite Group A मैच में बंगाल की टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है. मैच (Bengal vs Himachal Pradesh, Elite Group A) में बंगाल के 310 के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 130 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें 71 रन प्रशांत चोपड़ा ने बनाये.

बंगाल की तरफ से शाहबाज़ अहमद ने पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में बंगाल ने 89/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 269 रनों की हो गई थी. पहली पारी में शाहबाज ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाये. वहीं हिमाचल की तरफ से ऋषि धवन गेंद और बल्ले फ्लॉप रहे.

रणजी के दूसरे राउंड में मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 125 रनों से हराया. मैच में अरुणाचल प्रदेश के 63 रन के जवाब में मिज़ोरम ने पहली पारी में 303 रन बनाये. मिजोरम की तरफ से तरुवर कोहली ने 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली. दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अविनाश यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये.

वहीं राजस्थान बनाम केरल (Rajasthan vs Kerala, Elite Group C) में मैच में सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की. राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया. केरल के कप्तान संजू ने अपनी इस शानदार पारी में 108 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए 82 रन बनाए. संजू 14 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

केरल ने एक समय केरला ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. राजस्थान की तरफ से दीपक हूडा ने 133 रन की पारी खेली. 53 गेंद पर फिफ्टी जड़ने के बाद सैमसन ने 108 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली. मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 10 विकेट के नकुसान पर 337 रन बनाए हैं। वहीं केरला की टीम ने 08 विकेट के नुकसान पर 268/8 रन बना चुकी है. केरल की तरफ से सचिन बेबी 109 रन बनाकर नाबाद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here