Home SPORTS VIDEO:बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-शमी व पठान के सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड, बदला 41 साल का इतिहास

VIDEO:बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-शमी व पठान के सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड, बदला 41 साल का इतिहास

0
VIDEO:बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-शमी व पठान के सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड, बदला 41 साल का इतिहास

चौथे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पहले सेशन में भारत को एक विकेट मिला. लंच के बाद भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल बदली नजर आई. बुमराह और जडेजा ने एक के बाद एक चार विकेट हासिल किये. इंग्लैंड की तरफ से आज पहला विकेट बर्न्स के रूप में गिरा. हसीब हमीद ने तीसरे विकेट के रूप में आउट होने से पहले 63 रन की पारी खेली.

अपनी पारी के दौरान हमीद ने 196 गेंदों पर 6 चौके जड़े. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. वहीं भारत के लिए दूसरी पारी में ओपनर रोहित शर्मा (256 गेंदों पर 127) ने शतकीय पारी खेली.

केएल राहुल (101 गेंदों र 46) और चेतेश्वर पुजारा (127 गेंदों पर 61) ने भी अच्छा योगदा दिया. इसके बाद पन्त और शार्दुल की पारियों की मदद से टीम इंडिया 400 का स्कोर पार करने में सफल रही. बुमराह ने पॉप को बोल्ड कर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया.

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में इसके साथ ही सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये. उन्होंने 24वें टेस्ट में 100वां विकेट हासिल किया. इसके पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिन्होंने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 25वें टेस्ट में 100 विकेट झटके थे. लेकिन बुमराह ने इसी काम को दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव से ठीक एक पारी पहले कर दिखाया.

जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 विकेट हासिल करने वाले नौवें तेज गेंदबाज बन गए हैं. जबकि वह सौ टेस्ट विकेट लेने के मामले में ओवरऑल 23वें भारतीय खिलाड़ी बने. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिनकी झोली में 619 हैं.

वहीं इस लिस्ट में 434 विकेट के साथ कपिल देव बतौर तेज गेंदबाज सबसे ऊपर हैं. अब 24 टेस्ट मैचों में जसप्रीत के खाते में 100 विकेट हो गए हैं. उनके नाम पर 6 फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं.

वहीं पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन के बदले 6 विकेट है, जो उन्होंने 2019 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here