Home SPORTS डुप्लेसिस ने ठोका तूफानी शतक, 18 छक्के-चौके जड़कर मचाई तबाही, चकनाचूर हुआ गेल का रिकॉर्ड

डुप्लेसिस ने ठोका तूफानी शतक, 18 छक्के-चौके जड़कर मचाई तबाही, चकनाचूर हुआ गेल का रिकॉर्ड

0
डुप्लेसिस ने ठोका तूफानी शतक, 18 छक्के-चौके जड़कर मचाई तबाही, चकनाचूर हुआ गेल का रिकॉर्ड

डुप्लेसिस ने रचा इतिहास.

कैरोबियन प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला सेंट लूसिया किग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के बीच खेला गया. इस मैच में सेंट के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लिसस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा.

फाफ डुप्लेसिस ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. प्लेसिस ने 51 गेदों पर अपना शतक पूरा किया. यह उनका सीपीएल में पहला शतक है. उन्होने 60 गेंदो पर 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होने 13 चौके और 5 छक्के लगाए.

डुप्लेसिस की इस शानदार पारी के दम पर सेंट लूसिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 224 रन बनाए. आंद्रे फ्लेचर ने 23, कीरेन कोटी 10 रन बनाकर आउट हुए. चौथे नम्बर बल्लेबाजी करने उतरे रोस्टन चेस 31 गेंदो पर 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होने तीसरे विकेट के लिए डुप्लेसिस के साथ 56 गेंदो पर 124 रन की अटूट साझेदारी की.

डुप्लेसिस ने सीपीएल में सबसे बड़ी पारी के मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गेल ने सीपीएल में 4 शतक बनाए हैं. जिसमें उन्होने (116, 111*, 108* और 105 ) रन बनाए हैं. वहीं यह सीपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

सीपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 2019 में गुआना अमेजन के ब्रैडन किंग ने बनाया है. उन्होने ट्रीनिडेंड के खिलाफ 10 चौको और 11 छक्के की मदद से 72 गेदों पर 132* रन बनाए थे. इससे पहले रसेल ने 2018 में 49 गेंदो पर 121 रन की आतिशी पारी खेली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here