ओवल टेस्ट के तीसरे दिन रोहित ने खेली शतकीय पारी.
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन रोहित शर्मा के नाम रहा. रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेलकर न केवल टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया बल्कि कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
पारी के 63वें ओवर कर रहे मोइन अली की पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर विदेशी धरती पर अपना पहला और कुल 8 टेस्ट शतक पूरा किया. रोहित 127 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने 256 गेंदो का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्का लगाया.
There may be many changes but reaching Century with a six is constant for Hitman 🦁❤@ImRo45#RohitSharma pic.twitter.com/xiYry6jUIm
— Rohit Sharma Trends™ (@TrendsRohit) September 4, 2021
रोहित के नाम हुए कई रिकॉर्ड
1- टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में रोहित शर्मा दुनिया के आसे पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं जिसने इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है.
2-रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला शतक है लेकिन वो अंग्रेजों की धरती पर इंग्लैंड में 7 शतक लगा चुके हैं. टी20 में भी वो इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा चुके हैं
3- विदेशी धरती पर यह रोहित शर्मा का पहला टेस्ट शतक है. वहीं टेस्ट में यह उनका आठवां शतक है. इस साल वह टेस्ट में 2 शतक बना चुके हैं.
4- इस साल सबसे ज्यादा रन टेस्ट रन बनाने के मामले में केएल राहुल (315), विराट कोहली (174), बाबर आज़म (183) को पछाड़ दिया. रोहित के नाम 366* रन दर्ज हो गए हैं.
5- रोहित शर्मा के इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरे हो गए हैं. इसके अलावा उन्होने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हज़ार रन और बतौर ओपनर 11 हज़ार रन भी पूरे हो गए हैं.
6- रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 9 शतक लगाकर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट में मिलाकर 9 शतक लगाए थे. अब रोहित सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक ठोके हैं.
7- रोहित इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होने कुल 9 शतक बनाए हैं. रोहित के इस मामले में राहुल द्रविड (8 शतक) को पीछे छोड़ दिया.