3 सितंबर को जारी हुई आईसीसी रैंकिंग.
न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे टी20 में शिकस्त देकर बांग्लादेश ने टी20 रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कर लिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को भी पीछे छोड़ दिया है.
शुक्रवार को जारी हुए आईसीसी टी20 रैंकिंग में बाग्लादेश की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है. यह उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है. बांग्लादेश के 23 मैचों में 5,538 प्वाइंट 241 रेटिंग हो गई है.
उसने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ताजा रेटिंग 240 है. हांलही में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हाराया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में सीरीज में वह 2-0 की बढ़त बना चुका है.
टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम विराजमान है. उसकी 28 मैचों में 278 रेटिंग हैं. दूसरे स्थान पर 273 रेटिंग के साथ भारत और तीसरे स्थान पर 261 रेटिंग के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम है.
वहीं ऑलरांउडर की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बादशाहत कायम है. शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. शाकिब 285 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं.