अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के आठवें दिन भी तीन मैच खेले गए। टी 20 लीग के आठवें दिन क्रिस लिन, जॉनसन चार्ल्स, टॉम बैंटन, मोर्गन और पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। फिलहाल टी 10 लीग में प्लेऑफ की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो गई है। युवराज की मेंटर वाली टीम न्यूयॉर्क ने आठवें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की|
Delhi Bulls vs New York Striker
अबूधाबी टी 10 लीग के आठवें दिन के पहले मैच (Delhi Bulls vs New York Strikers, 23rd Match) में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 7 विकेटों से पराजित किया। मैच (Delhi Bulls vs New York Strikers, 23rd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली की तरफ से टॉम बैंटन ने 23 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली और टिम डेविड ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। बैटम ने अपनी पारी में तीन छक्के जबकि डेविड ने दो छक्के लगाये| Delhi Bulls vs New York Strikers, 23rd Match में न्यूयॉर्क की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी और थॉम्पसन ने दो-दो विकेट हासिल किये|Delhi Bulls vs New York Strikers, 23rd Match में जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान किरोन पोलार्ड ने सिर्फ सात गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
Delhi Bulls vs New York Strikers, 23rd Match में न्यूयॉर्क की तरफ से मॉर्गन ने 3 छक्के जड़ते हुए 32 रन जबकि आजम खान ने 22 गेंद पर 37 रन बनाये। पोलार्ड ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाये। पोलार्ड को मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।