Home SPORTS VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड, एक ओवर में बने 77 रन, लगे 8 छक्के और 6 चौके

VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड, एक ओवर में बने 77 रन, लगे 8 छक्के और 6 चौके

0
VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड, एक ओवर में बने 77 रन, लगे 8 छक्के और 6 चौके

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होने इस ओवर में 43 रन बटोरे. हांलकी, यह क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर नहीं है. इससे पहले न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर ली जर्मन ने एक ओवर में 70 रन बनाकर इतिहास रचा था. 32 साल पहले बना यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर बर्ट वेंस के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने ओवर में 77 रन लुटाए थे. साल 1990 में प्रथम श्रेणी मैच में कैंटरबरी के प्लेयर ली जर्मन ने अकेले एक ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में 70 रन बनाए. वहीं, उनके साथी प्लेयर रोजर फोर्ड ने 5 रन बनाए. बर्ट वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदें डाली.

यह घटना क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के खिलाफ वेलिंगटन के शेल ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन हुई. यह वेलिंगटन का सीज़न का आखिरी गेम था और उन्होंने अपनी पारी घोषित करके कैंटरबरी को 59 ओवरों में 291 रनों का टारगेट दिया. कैंटरबरी की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही. उसके 8 विकेट सिर्फ 108 रनों पर गिर गए, जिससे सभी को ये लग रहा था कि वेलिंगटन आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन इसके बाद कहानी बदल गई.

On this day in 1990: New Zealand bowler concedes 77 runs in a single over

वेलिंगटन के कप्तान-विकेटकीपर ने एक योजना बनाई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बर्ट वेंस, जो अपने करियर के अंत के करीब थे उनसे गेंदबाजी करवाई. कप्तान का मानना था कि अगर जर्मन ली और रोजर फोर्ड आसान गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाएंगे और तो वह गलती करेंगे और आउट हो जाएंगे. लेकिन कप्तान का ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया.

बर्ट वेंस ने ओवर की शुरुआत बहुत ही खराब की. उन्होंने लगातार नो बॉल फेंकी. पहली 17 गेंदों में उनकी सिर्फ एक ही लीगल गेंद थी. इस दौरान जर्मन ली ने शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदों फेंकी और 77 रन दे डाले. इसके बाद कैंटरबरी टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रनों की दरकरार थी. जर्मन ली ने पहले पांच गेंदों पर 17 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया.

बर्ट वेंस द्वारा फेंका ओवर इस तरह से रहा था:
वेंस के ओवर की गेंदों पर बने रन – 0,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,0,6,6,6,6,6,,0,0,4,0,1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here