Home SPORTS टी 10 लीग में इरफ़ान के तूफ़ान में उड़ी सिकन्दर रजा की टीम, 66666..उस्मान ने मचाई तबाही, ब्रैथवेट ने 13 गेंद खेल मचाया गदर

टी 10 लीग में इरफ़ान के तूफ़ान में उड़ी सिकन्दर रजा की टीम, 66666..उस्मान ने मचाई तबाही, ब्रैथवेट ने 13 गेंद खेल मचाया गदर

0
टी 10 लीग में इरफ़ान के तूफ़ान में उड़ी सिकन्दर रजा की टीम, 66666..उस्मान ने मचाई तबाही, ब्रैथवेट ने 13 गेंद खेल मचाया गदर

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के छठे दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। इस दौरान टी 10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और नॉर्दन वॉरियर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। पहले मैच में New York Strikers vs Morrisville Samp Army मैच में युवराज की टीम ने जीत दर्ज की|

New York Strikers vs Morrisville Samp Army, 15th Match

पहले मुकाबले (New York Strikers vs Morrisville Samp Army, 15th Match) में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 12 रनों से पराजित किया। मैच (New York Strikers vs Morrisville Samp Army, 15th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए।

New York Strikers की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने 13 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 34 रनों की धुआंधार पारी खेली| इसके बाद पका बल्लेबाज आजम खान ने 21 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन की आतिशी पारी खेली। मोरिसविले की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस और करीम जनत ने 3-3 विकेट हासिल किये

New York Strikers vs Morrisville Samp Army, 15th Match में जवाब में मोरिसविले की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बना सकी। Morrisville Samp Army की तरफ से मोईन अली ने 25 गेंद पर 42 रन कूटे| हालांकि कप्तान मोईन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हेटमायर ने भी 14 गेंद पर 24 रन बनाये| मोरिसविले सैम्प आर्मी की इस टूर्नामेंट में ये पहली हार है| पॉइंट टेबल में Morrisville Samp Army की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

The Chennai Braves vs Northern Warriors, 16th Match

दूसरे मैच (The Chennai Braves vs Northern Warriors, 16th Match) में नॉर्दन वॉरियर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 34 रनों से मात दी। मैच (The Chennai Braves vs Northern Warriors, 16th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया।

Northern Warriors की तरफ से उस्मान खान ने 24 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एडम लिथ ने भी 25 गेंद पर 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 54 रन बनाए। The Chennai Braves vs Northern Warriors, 16th Match में जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी।

कार्लोस ब्रैथवेट ने 13 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 26 और जेम्स फुलर ने 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। मोहम्मद इरफ़ान ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। नॉर्दन वॉरियर्स की टीम जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here