पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है।
मैच के दौरान दूसरे दिन एक बड़ी ही रोचक घटना घटी| दरअसल सुरक्षा घेरा तोड़कर जारवो नाम का फैंस एक बार फिर मैदान में दौड़ा चला आया। इससे पहले लार्ड्स और लीड्स टेस्ट में भी जारवो नाम का यह शख्स सुरक्षा कवच को तोड़ मैदान पर खिलाड़ियों के पास पहुंचने में सफल रहा था।
इससे पहले हेडिंग्ले यानी लीड्स में मैच के दौरान मैदान पर घुसने के लिए जारवो पर इंग्लिश काउंटी यार्कशायर ने आजीवन प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया था।
इंग्लैंड की सरजमी पर बार-बार ऐसी घटना का घटना अपने आप में काफी भयभीत करने वाला है। सीरीज के दौरान तीसरी बार ऐसा हुआ जब कोई बाहर का आदमी बिना इजाजत लाइव मैच के दौरान मैदान में आ गया।
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन उमेश यादव जब पारी का 34 वां ओवर कर रहे थे तभी जारवो मैदान भागता हुए आये। पिच तक जाने के बाद जारवो ने गेंद भी फेंकी और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो को धक्का भी दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो को जारवो ने धक्का दिया जिससे विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो काफी घबरा गए।
https://twitter.com/virooting/status/1433755600345710600
लगातार ऐसा होने से भारतीय टीम ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मैच की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा सवाल उठता है। सोचने की बात है एक सीरीज के दौरान तीन अलग अलग आयोजन स्थल पर एक ही शख्स कैसे बार बार मैदान पर खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए आ पहुंचता है।
सोचने की बात यह है कि अगर जारवो हाथ में गेंद की जगह कोई हानिकारक सामान होता तो क्या होता। आपको बता दें इस बात पर पूर्व भारतीय आल राउंडर इरफान पठान ने चिंता भी जताई थी।इस तरह की घटनाये अपने काफी निराशाजनक है|