666644..हेटमायर-मोईन के छक्कों से दहली शाकिब की टीम, मुनरो-जजाई का धमाल, अफगानी बॉलर ने जबड़े से छीनी जीत

अबू धाबी में खेली जा रही टी 10 क्रिकेट लीग में दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गये. दूसरे दिन सैम्प आर्मी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सैम्प आर्मी ने जीत दर्ज की. मुकाबले में सैम्प आर्मी की ओर से खेलते हुए ड्वेन ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

मैच में सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से कप्तान मोईन अली ने 11, शिमरॉन हेटमायर ने 38 (3 छक्के), करीम जनत ने 22 और जॉर्ज गार्टन ने 14 रनों का योगदान दिया. बांग्ला टाइगर्स की ओर से बैनी होवेल ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

ड्वेन ने हजरतुल्लाह जजई को 35, एविन लुइस को 14 और जोए क्लार्क को 9 रन पर आउट कर बांग्ला टाइगर्स को मैच से बाहर कर दिया. ड्वेन की इस शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्ला टाइगर्स के टीम घुटने टेकते नजर आए और पूरी टीम 10 ओवर में 3 विकेट खोकर महज 85 रन ही बना सकी.

Image

आखिरी ओवर में टीम 15 रन से मुकाबला हार गई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी. ऐसे में करीम जनात ने महज 7 रन खर्च करते हुए जीत सुनिश्चित की. मैच में ड्वेन की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Leave a Comment